बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सोनीपत में प्रदर्शन, सड़कों पर गूंजे जय श्रीराम व भारत माता की के नारे

Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Dec, 2024 03:42 PM

sonipat protest against atrocities on hindus in bangladesh

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और उन पर हो रहे हमले व मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है। इसके विरोध में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामाजिक संगठनों के साथ रोष मार्च निकाला गया।

सोनीपत (सन्नी मलिक): बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और उन पर हो रहे हमले व मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है। इसके विरोध में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामाजिक संगठनों के साथ रोष मार्च निकाला गया। संतों के नेतृत्व में रोष मार्च कोर्ट रोड स्थित पंचायत भवन से शुरू किया गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए गोहाना रोड स्थित लघु सचिवालय पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम व भारत माता की जय के जयकारे के नारे लगाए।  

प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम अमित कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदू और अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार को रोक लगाई जाए, ताकि हिंदू समुदाय आम आदमी की तरह जीवन यापन कर सकें। बांग्लादेश में हिंदुओं का अत्याचार बढ़ता जा रहा है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

इस मामले पर लिया जाए सख्त निर्णय: महाराज 
 
मुरथल स्थित श्रीराम कृष्ण साधना केंद्र के पीठाधीश्वर 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती यति महाराज ने कहा कि भारत सरकार इस मामले को प्राथमिकता से उठाए। मामले में सख्त निर्णय लिया जाए, हिंदुओं की सुरक्षा का मानदंड तैयार किया जाए। बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का सख्ती से पालन करवाया जाए। इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास को शीघ्र रिहा किया जाए। 

हिंदुत्व रक्षा के लिए हर कार्य किया जाएगा: स्वामी

स्वामी दयानंद सरस्वती यति महाराज ने कहा कि हिंदू समाज सोया हुआ नहीं है, अब जाग चुका है। राष्ट्र की सुरक्षा, हिंदुत्व रक्षा के लिए हर कार्य किया जाएगा। साधु समाज इसके लिए आगे रहेगा, आप सब उसका सहयोग करेंगे। इस मामले को सोनीपत ही नहीं, देशभर में उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस प्रयास में लगे हैं। हिंदू समाज के खिलाफ नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!