Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Feb, 2025 08:04 PM

सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव प्रचार प्रसार की कमान संभाली और आज सोनीपत में आयोजित जनसभा में दीपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के निकाय चुनावों में अब कांग्रेस पार्टी के दिग्गज भी मैदान में उतरकर अपनी प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं। आज सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव प्रचार प्रसार की कमान संभाली और आज सोनीपत में आयोजित जनसभा में दीपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि सोनीपत की जनता कमल दीवान को मेयर बनाएगी और नगर निगम में भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
सोनीपत के मेयर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान के समर्थन में आज कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच से कांग्रेस नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के कार्यकाल में हुए खजूर घोटाले का मुद्दा बनाया और जोर-शोर से उठाया। दरअसल, कविता जैन के पति राजीव जैन को भाजपा ने अपना मेयर प्रत्याशी बनाया, जिसके जवाब में कांग्रेस ने खजूर घोटाले को मुद्दा बनाकर भाजपा को घेरना शुरु कर दिया है। इस मौके पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को पूरी तरह से फेल बताया और जनता से एक इंजन विपक्ष को भी देने की अपील की।
बीजेपी में अंहकार हो चुका हैः हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि 2019 के चुनाव में इनके अहंकार को तोड़ने का काम जनता ने किया था। वहीं, उन्होंने ओमप्रकाश धनखड़ के हरियाणा में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने के बयान पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी में अंहकार हो चुका है, बीजेपी ने साम दाम दंड भेद से चुनाव जीतने का काम किया है ट्रिपल इंजन का काम होता है एक लुटे दो उनकी संरक्षण में खड़े हो। सोनीपत में कांग्रेस के नेता लगातार पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के कार्यालय को लेकर बीजेपी पर हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं तो बीजेपी हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने का दावा कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)