Edited By Manisha rana, Updated: 03 Apr, 2025 01:11 PM
यमुनानगर और अंबाला में कुट्टू आटा खाने से कई लोग बीमार हो चुके है, जिसके बाद सोनीपत में नवरात्र पर्व के चलते मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम अब एक्शन मोड़ में नजर आ रही है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : यमुनानगर और अंबाला में कुट्टू आटा खाने से कई लोग बीमार हो चुके है, जिसके बाद सोनीपत में नवरात्र पर्व के चलते मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम अब एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। टीम ने मंडी व हलवाई हट्टा स्थित किराने की दुकानों पर छापे मारे।
टीम ने दोनों दुकानों से कुट्टू के आटे के नमूने लेकर उन्हें सीलबंद किया गया। इससे तीन दिन पहले टीम की ओर से बहालगढ़ स्थित किराने की दुकानों पर कुट्टू के आटे व सामक के दो नमूने लिए थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. बीरेंद्र यादव ने बताया कि सभी सील किए गए नमूनों को जांच के लिए चंडीगढ़ लैब में भेजा जाएगा। यदि खाद्य सामग्री में मिलावट मिली तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. बीरेंद्र यादव ने बताया कि सामक, साबुदाना या कुट्टू के आट्टे को खुले रूप में बेचने पर प्रतिबंध है। साथ ही व्रत में उपयोग किए जाने वाली इस सामग्री को खूब जांच परखकर ही खरीदा जाना चाहिए। दुकानदारों को आगाह किया गया है कि वे इस तरह की सामग्री को बेचने में पूरी सतर्कता रखें और जांच परखने के बाद ही व्रतधारियों को बेचें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)