Edited By Manisha rana, Updated: 19 Oct, 2024 12:19 PM
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी और डी की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें नारनौल के मुकेश का ग्रुप डी और ग्रुप सी में पटवारी के लिए चयन हुआ।
नारनौंद : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी और डी की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें नारनौल के मुकेश का ग्रुप डी और ग्रुप सी में पटवारी के लिए चयन हुआ। मोबाइल पर 2-2 सरकारी नौकरियों में चयन का मैसेज आया तो परिजन दुखी हो गए जबकि उनकी आंखें नम हो गईं। क्योंकि मुकेश की मौत रिजल्ट से 47 दिन पहले ही हार्ट अटैक से हो गई थी।
पहले लोको पायलट के पद पर भी हुआ था चयन
बता दें कि जिस दिन रिजल्ट आया, उस दिन मुकेश का जन्मदिन था। उनके परिवार का कहना है कि अब हम इन नौकरियों का क्या करेंगे। जब कोई नौकरी करने वाला ही नहीं है। मुकेश के पिता नारनौल के मोती नगर के रहने वाले हैं। सीता राम पेशे से व्यवसायी हैं। परिवार को नहीं पता था कि मुकेश ने कब फॉर्म भरा था। जब वह परीक्षा देने गया, तब जाकर परिवार को पता चला कि उसने नौकरी का फॉर्म भरा है। बीटेक तक की पढ़ाई कर चुके मुकेश का चयन पहले रेलवे में लोको पायलट के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए कुल पदों की संख्या क्रमश: 25500 और 2600 थी। इनमें ग्रुप की कुल संख्या 25 और श्रेणियों की कुल संख्या 205 थी। इन पदों के लिए करीब 24800 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)