Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Dec, 2024 08:36 PM
सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम की ओर से नशा तस्करों पर कार्रवाई की। पुलिस ने एक किलोग्राम अफीम सहित पिल्लूखेड़ा एरिया का 1 तस्कर गिरफ्तार किया है।
नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम की ओर से नशा तस्करों पर कार्रवाई की। पुलिस ने एक किलोग्राम अफीम सहित पिल्लूखेड़ा एरिया का 1 तस्कर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सीआईए टीम को सूचना मिली कि सोनू उर्फ मोगली वासी कालवा जो अफीम तस्करी का धंधा करता है। इस समय काले रंग की पल्सर बाइक पर अफीम बेचने के इरादे से बस स्टैंड जींद पर आने वाला है। सीआईए टीम ने तुरंत बस स्टैंड के नजदीक ट्रैप लगाकर निगरानी शुरू की। थोड़ी देर बाद पल्सर बाइक पर एक नौजवान युवक आया सीआईए टीम ने तुरंत आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने तस्कर के पास से एक किलोग्राम अफीम बरामद की है।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने एक किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)