Sirsa: गांव गुडियाखेड़ा में हालात हुए बद से बदतर, ढाणियों में बने मकान हो रहे क्षतिग्रस्त...800 एकड़ फसल जलमग्न

Edited By Isha, Updated: 10 Sep, 2025 12:32 PM

situation in sirsa gudiyakheda village has gone from bad to worse

ऐलनाबाद हलके के गांव गुडियाखेड़ा के खेतों में पिछले 20 दिनों से हिसार घग्गर ड्रेन  का पानी खड़ा है। पानी की निकासी नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालात बद से बदतर हो रहे है।

सिरसा (सतनाम): ऐलनाबाद हलके के गांव गुडियाखेड़ा के खेतों में पिछले 20 दिनों से हिसार घग्गर ड्रेन  का पानी खड़ा है। पानी की निकासी नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालात बद से बदतर हो रहे है। अब तो हिसार घग्गर ड्रेन का पानी ग्रामीणों की ढाणियों में घुस गया है।

PunjabKesari
ग्रामीण अपने घरों में नहीं जा सकते। परिवार की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों ने ढाणियों से पलायन करना भी शुरू कर दिया है। तकरीबन 20 घरों में पानी घुस गया है और ग्रामीण जान जोखिम में लेकर अपने घरों में जाने को मजबूर हो रहे है। गांव के खेतों में पानी की निकासी करने के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारी और ग्रामीण भरसक प्रयास कर रहे है लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी आने की वजह से ग्रामीणों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को काफी मुश्किलें हो रही है। ग्रामीण अपने स्तर पर ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से गांव में मिट्टी के बांध बना रहे है और पानी में मिट्टी के कट्टे डालकर राहत कार्य कर रहे है। ग्रामीणों के मुताबिक अब तक 20 घरों में पानी आ गया है और काफी ग्रामीण अपने परिवार सहित ढाणियों से पलायन भी कर चुके है। ग्रामीणों को अभी भी बाढ़ का खतरा सता रहा है। 

PunjabKesari

ग्रामीणों का कहना है कि फ़िलहाल पानी ज्यादा होने की वजह से राहत कार्य में परेशानी हो रही है और अब तक 20 ढाणियां इस हिसार घग्गर ड्रेन के पानी में डूब चुकी है। तकरीबन 800 एकड़ फसल जलमग्न हो गई है और काफी हद तक फसल खराब भी हो चुकी है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जिला प्रशासन से गांव में पानी की निकासी करने के लिए गुहार लगाई है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग भी की है। 
बाइट ग्रामीण।  

PunjabKesari

वही सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने मंगलवार को घग्गर नदी व हिसार घगर ड्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव पनिहारी व भरोखा में घग्गर नदी के तटबंध जांचने के बाद बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सजग व सतर्क है। नदी पर निगरानी के लिए टीमें तैनात हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन की ओर से आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। ग्रामीणों ने भी जहां-जहां आवश्यकता पड़ी है, वहां प्रशासन का पूरा सहयोग किया है। इसी सहयोग के कारण फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!