Edited By Isha, Updated: 09 Apr, 2022 04:12 PM
सिरसा की मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल ने अशोक तवर पर तंज किया। दुग्गल ने कहा कि अशोक तंवर एक महत्वकांक्षी इंसान है। इसलिए वह बार-बार पार्टियां बदल रहे हैं। कांग्रेस ने अशोक तंवर को बहुत
सिरसा (सतनाम): सिरसा की मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल ने अशोक तवर पर तंज किया। दुग्गल ने कहा कि अशोक तंवर एक महत्वकांक्षी इंसान है। इसलिए वह बार-बार पार्टियां बदल रहे हैं। कांग्रेस ने अशोक तंवर को बहुत कुछ दिया लेकिन सत्ता सुख के लिए उन्होंने अपनी पार्टी बना ली और फिर तृणमूल कांग्रेस में चले गए । कुछ ही महीनों में अशोक तवर का तृणमूल कांग्रेस से मोहभंग हो गया और अब आप पार्टी ज्वाइन कर ली है । ऐसे लोगों को आम जनता भी समझ गई है इन्हें केवल राज से मतलब है, आम जनता की समस्या से इनका कोई सरोकार नहीं है ।
राजधानी चंडीगढ़ के सवाल पर सुनीता दुग्गल ने कहा कि चंडीगढ़ पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा । हरियाणा का एसवाईएल के पानी व चंडीगढ़ पर हक है जिसे सुप्रीम कोर्ट की मदद से हरियाणा को दिलाया जाएगा ।