सिरसा: खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर CM फ्लाइंग का छापा, दुकान से रिकॉर्ड जब्त

Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Jul, 2025 06:33 PM

sirsa grain market cm flying raids on complaint of fertilizer black marketing

सिरसा में आज ऐसी ही एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम ने सिरसा की अनाज मंडी में एक खाद की दुकान बूथ नंबर 41 पर छापेमारी की है। किसान गुरपिंदर ने शिकायत की थी कि खाद के जो रेट हैं उससे ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं।

सिरसा (सतनाम सिंह) : फसल बीजाई के बाद प्रदेश भर में खाद की किल्ल्त के मामले लगातार सामने आ रहे हैं वहीं किसानो द्वारा भी दुकानदार की कहीं न कहीं खाद की कालाबाजारी और ज्यादा दाम लिए जाने की शिकायतें देखने को मिल रही थी। सिरसा में आज ऐसी ही एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम ने सिरसा की अनाज मंडी में एक खाद की दुकान बूथ नंबर 41  पर छापेमारी की है। किसान गुरपिंदर ने शिकायत की थी कि खाद के जो रेट हैं उससे ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं वहीं खाद के साथ गैरजरूरी दवाइयां लेने को भी कहा जाता है,जिसके बाद उसने इसकी शिकायत दी । फिलहाल सीएम फ्लाइंग टीम और कृषि विभाग के अधिकारी सिरसा की अनाज मंडी बूथ  नंबर 41 पर पहुंचे और तमाम रिकॉर्ड की जाँच की जा रही है। 

किसान गुरपिंदर सिंह ने बताया कि वो यूरिया लेने आया था और उसका सरकारी रेट 266 रूपये 50 पैसे है लेकिन पहले तो दुकानदार ने 350 रूपये मांगे जो बाद में 30 रूपये कम करके 320 रूपये का बैग दिया। गुरपिंदर ने बताया कि उसे खाद के बैग के साथ कुछ और दवाइयां लेने को भी कहा गया जिसकी शिकायत उसने की। गुरपिंदर सिंह ने कहा कि इस वक्त किसान को अपनी फसल के लिए खाद की जरूरत है लेकिन जो खाद विक्रेता हैं वो किसान की इस मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!