हरियाणा में HPSC का PGT अभ्यर्थियों को झटका, अब नए सिरे से करना होगा आवेदन

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jun, 2023 08:57 AM

shock to the pgt candidates of hpsc in haryana

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने PGT अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है। सभी PGT आवेदकों को इस बार नए सिरे से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट भी देना होगा।

चंडीगढ़ : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने PGT अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है। सभी PGT आवेदकों को इस बार नए सिरे से आवेदन करना होगा। इसके साथ ही स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव टेस्ट भी देना होगा। विवादों से बचने के लिए एचपीएससी हर पद और कैटेगरी का अलग-अलग विज्ञापन जारी करेगा। यह फैसला आयोग ने इसलिए किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाता है तो पूरी भर्ती पर रोक न लग सके।

एचपीएससी ने PGT भर्ती में राहत भी देने जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने 2019 और 2022 में निकाले गए विज्ञापनों में आवेदन किया था उन्हें उम्र और HTET में आयोग राहत देगा। आयोग उनकी फीस भी वापस करेगा। इन दोनों सालों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन की लास्ट डेट तक HTET की वैधता दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि इस बार एचपीएससी पीजीटी आवेदन के लिए एक विशेष साफ्टेवेयर तैयार कर रहा है। यह साफ्टवेयर तैयार होते ही नए सिरे से आयोग विज्ञापन जारी कर देगा। इस महीने में साफ्टवेयर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद अगले महीने में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसके बाद अगस्त में स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी कराने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पेपरों की मार्किंग की जाएगी। संभावना है कि नवंबर-दिसंबर में सब्जेक्टिव टेस्ट भी करा दिए जाएं, फिर साक्षात्कार करा जाएंगे। इसके बाद 31 मार्च 2024 तक PGT पदों पर अंतिम चयन होने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!