Edited By Manisha rana, Updated: 27 Dec, 2024 11:51 AM
हरियाणा कांग्रेस में एक दूसरे पर आपसी बयान बाजी थमने का नाम नहीं ले रही है जहां हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के सीनियर नेताओं को लगातार अपने निशाने पर लेते हुए नजर आ रहे हैं।
करनाल : हरियाणा कांग्रेस में एक दूसरे पर आपसी बयान बाजी थमने का नाम नहीं ले रही है जहां हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के सीनियर नेताओं को लगातार अपने निशाने पर लेते हुए नजर आ रहे हैं। उनके निशाने पर सबसे ज्यादा प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया बने हुए हैं यहां तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके निशाने पर कई बार रहे हैं।
गोगी ने कहा कि आज के दिन अगर संगठन नहीं बन रहा तो सबसे ज्यादा निराश कार्यकर्ता है। अगर संगठन बनेगा तो सबसे ज्यादा मेहनत कोई करेगा तो कार्यकर्ता। कार्यकर्ता की ही चौधर होगी। गोगी ने कहा जिस भी कार्यकर्ता और नेता ने पार्टी के खिलाफ काम किया है उससे संगठन में बिल्कुल भी जगह नहीं मिलनी चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि आप किस जिम्मेवारी के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी, उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। अगर पार्टी अध्यक्ष बनाये या फिर झाड़ू लगाने के लिए कहे, उसके लिए भी तैयार हूं। मैं सीनियर सिटी जन हूं और तिरंगे में ही जाना है। हमने कांग्रेस में ही रहना है, बिकाऊ माल तो हैं नहीं।
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष ने एक लिस्ट जारी की जिसे दो दिन पहले जिसे पार्टी प्रभारी दीपक बावरिया ने रोक दिया था। जिस पर पूर्व विधायक गोगी ने कहा जैसे कोई प्रदर्शन अभी किए हैं, किसी को तो प्रभार देना था तो उससे क्या फर्क पड़ता है। मुझे इसमें कोई खास बात लगती नहीं। उन्होंने दीपक बावरिया पर बोलते हुए कहा कि अगर आप प्रदर्शन करने की चिट्ठी निकालते हो तो उसमें अकेला प्रदेश अध्यक्ष कैसे करेगा। उसमें अगर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रभारी बना दिए तो क्या था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पहले भी दोनों में आपस में बहुत प्यार था और अब भी दिख रहा है। उन्होंने कहा जो सच नहीं बोल सकता वो कांग्रेसी नहीं है और अगर कांग्रेसी सच बोलेंगे तो ये नेता डरेंगे, नहीं तो ये कुछ भी कर सकते हैं।
वहीं नगर निगम चुनाव को लेकर गोगी ने कहा कि पार्टी को सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहिए। चुनाव का नफा नुकसान सोचते-सोचते 75 साल गुजर गए लेकिन उसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी। लोगों की जिम्मेदारी लगानी पड़ेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)