Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Jul, 2025 09:52 PM

समालखा में हल्दाना के पास नेशनल हाइवे दिल्ली रोड़ पर दोपहर बाद तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पानीपत से दिल्ली की ओर जा रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए सर्विस पर पहुंच गई।
पानीपत (सचिन शर्मा) : समालखा में हल्दाना के पास नेशनल हाइवे दिल्ली रोड़ पर दोपहर बाद तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पानीपत से दिल्ली की ओर जा रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए सर्विस पर पहुंच गई। हाइवे पर लगी ग्रिल टूट कर गाड़ी के बोनट को तोड़ते हुए चालक के सीने में अंदर घुस गई। जिसकी सुचना ट्रैफिक पुलिस को दी गई। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरी से पाइप को कटवा कर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रैफिक इंचार्ज कुलदीप कादियान ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक दिल्ली का रहने वाला था। जिसका नाम राधेश्याम उम्र करीब 28 साल वर्ष थी। चालक राधेश्याम पानीपत से वापस दिल्ली अपने घर जा रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में हल्दाना बॉर्डर के पास तेज रफ्तार पिकअप रोड साइड में लगे लोहे के ग्रिल से टकरा गई।
लोहे की ग्रिल सीने में घुस गई
ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे की ग्रिल गाड़ी को चीरते हुए चालक के सीने में जा घुसी। जिसको तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव कब्जे में लेकर पानीपत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)