Edited By Isha, Updated: 20 Apr, 2025 05:48 PM

घरेलू हवाई अड्डा अंबाला छावनी जल्द ही आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हो जाएगा। सभी सुरक्षा उपकरण एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। इनका उपयोग यात्रियों, सामान और हवाई अड्डे की सुविधाओं से संबंधित सुरक्षा के
अंबाला: घरेलू हवाई अड्डा अंबाला छावनी जल्द ही आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हो जाएगा। सभी सुरक्षा उपकरण एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। इनका उपयोग यात्रियों, सामान और हवाई अड्डे की सुविधाओं से संबंधित सुरक्षा के लिए किया जाएगा। इनमें मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे मशीन, पूरे शरीर की स्कैनर मशीन, विस्फोटक जांच करने वाला डिटेक्टर शामिल हैं।
इन सभी उपकरणों की निगरानी एयरपोर्ट में मौजूद सुरक्षा गार्डाें पर होगी जोकि यात्रियों और सामान की निगरानी करेंगे। सुरक्षा जांच के बाद यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यह प्रक्रिया यात्रियों के हवाई अड्डे में प्रवेश करने से पहले की जाएगी। जबकि एयरपोर्ट पर किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए भी विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशिक्षित स्टॉफ को यहां तैनात कर दिया गया है।
ये सभी उपकरण देश की नामी कंपनियों द्वारा निर्मित किए गए हैं जोकि पहले भी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्थाएं प्रदान कर रही हैं। इसमें मेटल डिटेक्टर की मदद से धातु की वस्तुओं का पता लगाया जा सकेगा, इसमें हथियार या अन्य धातु के उपकरणों की जांच हो सकेगी। इसी प्रकार एक्स-रे मशीन से यात्रियों के सामान की जांच होगी। वहीं पूरे शरीर की जांच के लिए मुख्य गेट पर लगाए जाने वाले स्कैनर सुरक्षा की प्रमुख कड़ी होगा। इसके अलावा विस्फोटक पदार्थों का पता भी विशेष उपकरण से लगाया जा सकेगा।
बता दें कि अंबाला के घरेलू एयरपोर्ट से चार स्थानों के लिए उड़ान को स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें अंबाला से अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ रूट को फाइनल किया गया है। अब इन रूटों पर विमान सेवा प्रदाता कंपनी को लाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। यह काम प्रदेश का नागरिक उड्डयन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जरिये किया जा रहा है।