Edited By Isha, Updated: 17 Jul, 2024 01:30 PM

पंचकूला में आज स्कूल की मिनी वैन पलट जाने का मामला सामने आया है जिसमें कई बच्चे घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल की हादसे में चार बच्चों को चोटें आई। बता दें कि उक्त हादसा सेक्टर-25 पुलिस चौकी के पास हुआ। जैसे ही हादसा हुआ
पंचकूला(उमंग) : पंचकूला में आज स्कूल की मिनी वैन पलट जाने का मामला सामने आया है जिसमें कई बच्चे घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल की हादसे में चार बच्चों को चोटें आई। बता दें कि उक्त हादसा सेक्टर-25 पुलिस चौकी के पास हुआ। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार दोपहर को पंचकूला में सेक्टर 25 पुलिस चौकी के पास हुआ है। मिनी वैन के पलटते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वैन में फंसे बच्चों को शीशे तोड़ कर बाहर निकाला। स्कूल वैन इतनी बुरी तरह से पलटी की, इसके चारों टायर ऊपर थे और छत जमीन पर लगी थी।