स्कूल का कारनामा: कॉमर्स और मेडिकल संकाय नहीं, फिर भी किया 13 बच्चों का एडमिशन

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Feb, 2025 07:47 PM

school s feat no commerce and medical faculty still admitted 13 children

हरियाणा के इस राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा ग्यारवीं में कॉमर्स व मेडिकल स्ट्रीम नही है लेकिन फिर भी विद्यार्थियों के दाखिले कर दिए गए। अब 17 फरवरी से परीक्षाएं होने वाली हैं तो इन बच्चों को पथरेहड़ी स्कूल में दाखिला लेने के लिए कहा जा रहा...

अंबाला : अंबाला जिले के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कड़ासन में कक्षा ग्यारवीं में कॉमर्स व मेडिकल स्ट्रीम नही है लेकिन फिर भी विद्यार्थियों के दाखिले कर दिए गए। अब 17 फरवरी से परीक्षाएं होने वाली हैं तो इन बच्चों को पथरेहड़ी स्कूल में दाखिला लेने के लिए कहा जा रहा है। स्कूल द्वारा इन बच्चों पर आर्ट्स या नॉन मेडिकल में दाखिला लेकर परीक्षा देने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि स्टूडेंट्स ने पूरे साल कॉमर्स व मेडिकल की पढ़ाई की है। 

बता दें कि कड़ासन स्कूल में कॉमर्स में 10 व मेडिकल में 3 स्टूडेंट्स का दाखिला किया था। इनकी छमाही परीक्षा भी इन्हीं विषयों में कराई थी। गुरुवार को स्टूडेंट्स और अभिभावक रामकरण, राजेंद्र सिंह, कर्मजीत और मामचंद DC अजय सिंह तोमर से मिलें। DC द्वारा अधिकारियों से लिखित जवाब मांगा है। 

अधिकारी ने दिया ये तर्क

शहजादपुर BEO ज्योति रानी ने बताया कि कड़ासन स्कूल ने बेहतरी के लिए सोचा था कि स्कूल में कॉमर्स और मेडिकल की स्ट्रीम भी होनी चाहिए। एजूकेशन डिपोर्टमेंट की पॉलिसी है कि 10 बच्चे जिस स्ट्रीम में दाखिल होंगे। उसे वह स्ट्रीम मिल जाएगी और उसी के तहत दाखिले किए गए हैं। शुरू से ही स्कूल में स्ट्रीम लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी स्ट्रीम स्कूल को नहीं मिली। 

SLC देकर दूसरे स्कूल में किया जाएगा दाखिला- BEO 

उन्होनें बताया, बाद में यह निष्कर्ष निकाला कि बच्चों को SLC देकर दाखिला पथरेहड़ी स्कूल में करवा दिया जाएगा। जिस स्ट्रीम की उन्होंने पूरे साल पढ़ाई की है, उसी विषय के पेपर कड़ासन स्कूल में दिलवा दिए जाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!