Edited By Saurabh Pal, Updated: 16 Jun, 2023 04:32 PM

हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में जनवरी से आंदोलनरत सरपंच अब 18 जून को सिरसा आ रहे हैं। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली रैली का विरोध करेंगे। सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान रणबीर सिंह गिल समैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा...
टोहाना (सुशील सिंगला) : हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में जनवरी से आंदोलनरत सरपंच अब 18 जून को सिरसा आ रहे हैं। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली रैली का विरोध करेंगे। सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान रणबीर सिंह गिल समैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार सरपंचों की बात सुनने को तैयार नहीं है।
सरपंच एसोसिएशन प्रधान ने कहा कि अमित शाह की रैली के विरोध में वे हर तरीके से अपनी आवाज उठाएंगे, काले झंडे दिखाकर विरोध जताएंगे। इसको लेकर किसान संगठनों से भी वे बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी भी रैली से दूरी बनाकर रखे, क्योंकि जब तक इनकी रैली से दूर नहीं होगी, तब तक अत्याचार जारी रहेगा। सरकार उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन पंच सरपंच दबने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार कहती थी कि 7 दिन में टेंडर लग जाएंगे। लेकिन चार माह हो गए ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव दे रखे हैं, लेकिन कोई इस्टीमेट तक नहीं बना। गांवों का विकास सरकार ने रोक दिया है। मनरेगा को टेंडर प्रणाली से बाहर रखा है, जिसके पीछे विधायक, मंत्री के चमचों के मार्फत पैसा हड़पने की साजिश है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)