Edited By Manisha rana, Updated: 08 Jun, 2025 02:58 PM

सिरसा के रहने वाले सनमीत सिंह गिल ने। IHFF द्वारा अमेरिका के लास वेगस में अक्टूबर माह में होने वाली मिस्टर ओलिंपिया प्रतियोगिता के लिए सिरसा के रहने वाले सनमीत सिंह गिल ने क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है।
सिरसा (सतनाम सिंह) : शौंक अगर पैशन बन जाये तो फिर इंसान को अपनी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता, कुछ ऐसा ही कारनामा किया है सिरसा के रहने वाले सनमीत सिंह गिल ने। IHFF द्वारा अमेरिका के लास वेगस में अक्टूबर माह में होने वाली मिस्टर ओलिंपिया प्रतियोगिता के लिए सिरसा के रहने वाले सनमीत सिंह गिल ने क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है।

सनमीत सिंह गिल वर्ल्ड के पहले पगड़ीधारी सिख बने हैं, जो अमेरिका जाकर अपने शारीरिक शौष्ठव के जौहर दिखाएंगे। प्री कार्ड जीतने के बाद प्री कार्ड होल्डर से हुआ मुकाबला जीतने के बाद सनमीत ने इस मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया है। सनमीत गिल क्लासिक फिजिक कटेगरी में कमपीट करेंगे। इस कटेगरी में भारत की तरफ से केवल 2 लोग ही हिस्सा लेंगे। टाइटल जीतने के लिए सनमीत 40 से 50 प्रतिभागियों से मुकाबला करेंगे। वही जीतने पर 50 से 60 हजार डॉलर इनाम के तौर पर मिलेंगे।
सनमीत सिंह गिल ने बताया कि टीन ऐज से ही बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत कर दी थी, फिर धीरे धीरे प्रतियोगिताओं का पता चलने लगा। हालांकि परिवार की तरफ से पूरा स्पोर्ट मिला, लेकिन कई बार परिवार को भी समझाने में दिक्क़त होती थी। उन्होंने बताया कि भारत में टेलेंट की कमी नहीं, लेकिन प्रोत्साहन न मिलने की वजह से वो पीछे छूट जाते हैं। सनमीत ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग को अभी इतनी पहचान नहीं मिली जिसके चलते सरकार की तरफ से कोई प्रोत्साहन नहीं मिलता। सनमीत ने बताया कि मिस्टर ओलिंपिया के लिए पहले सिख के तौर पर क्वालीफाई करने पर उन्हें गर्व है कि वो सिख कौम की पगड़ी को यहां तक ला पाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि वो इस टाइटल को जीतेंगे और उनकी इच्छा है कि हर साल वो इस टाइटल के लिए क्वालीफाई करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)