सोनीपत में सफाई कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, कार्यालय पर जड़ा ताला...बाहर घुमते नजर आए अधिकारी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Feb, 2025 03:41 PM

sanitation workers got angry sonipat office locked officers roaming outside

सोनीपत शहर के सफाई कर्मचारी अब अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर बेचैन नजर आ रहे हैं, क्योंकि सोनीपत नगर पालितका व ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से तनख्वाह नहीं मिली है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत शहर के सफाई कर्मचारी अब अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर बेचैन नजर आ रहे हैं, क्योंकि सोनीपत नगर पालितका व ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से तनख्वाह नहीं मिली है। अब उन्होंने सफाई छोड़ गेट को ताला जड़कर प्रदर्शन तेज कर दिया है।

आज सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय की चारों तरफ से तालाबंदी कर डाली, जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर में प्रवेश नहीं कर सकें।

PunjabKesari

प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पिछले तीन माह से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है। जिस वजह से घर का खर्चा चलाना तक मुश्किल हो रहा है, कुछ ओर तो दूर की बात है। ठेके पर काम कर रहे हैं लेकिन तनख्वाह नहीं मिल रही। 

PunjabKesari

इसी तनख्वाह से परिवार का पेट पालते हैं- कर्मचारी

उन्होनें कहा कि हमारी तनख्वाह भी इतनी नहीं कि कुछ माह ना भी आए तो खर्चा चल जाए। इसी तनख्वाह से परिवार का पेट पालते हैं। जब यही समय से नहीं मिलेगी तो हम क्या करें। मजबूरन हमें यह कदम उठाना

PunjabKesari

गौरतलब ये है कि सोनीपत नगर निगम के तहत आने वाले सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से तनख्वाह नहीं मिल रही है तो सफाई कर्मचारी भी हड़ताल पर बैठे हैं और अब आलम ये है कि शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। अगर समय रहते मांगे पूरी नहीं हुई तो शहर की सफाई व्यवस्था काफी बिगड़ सकती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!