यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इन 2 स्टेशनों के मध्य 7 दिन रूट प्रभावित, रेल यातायात रहेगा प्रभावित

Edited By Isha, Updated: 30 May, 2024 06:45 PM

route affected for 7 days between these 2 stations

रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के किशनगढ-मंडावरिया स्टेशनों के मध्य 9 जून व 16 जून को एलएचएस निर्माण कार्य के लिए आरसीसी बाक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

रेवाड़ीः  रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के किशनगढ-मंडावरिया स्टेशनों के मध्य 9 जून व 16 जून को एलएचएस निर्माण कार्य के लिए आरसीसी बाक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

 
ये मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

  • उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की रद्द रेलसेवा ( प्रारंभिक स्टेशन से) गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ जंक्शन रेलसेवा 9 जून व 16 जून को रद्द रहेगी।
  •  19736 मारवाड़ जंक्शन जयपुर रेलसेवा 9 व 16 जून को रद्द रहेगी। वहीं कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जो नारनौल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इनमें से अनेक ट्रेन नारनौल में भी ठहराव करेंगी।
  • गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो 8 जून व 15 जून को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो 9 जून व 16 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 8 जून व 15 जून को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 19408 वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो 8 जून को वाराणसी से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 19408 वाराणसी-साबरमती रेलसेवा जो 15 जून को वाराणसी से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन से होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना, डेगाना, जोधपुर, लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो 8 जून व 15 जून को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना- रतनगढ-चूरू-लोहारू-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती रेलसेवा जो 8 जून व 15 जून को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड जंक्शन होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर, लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!