रोहतक की बेटी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- मुझे गर्व है!

Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Sep, 2025 04:33 PM

rohtak minakshi hooda won gold in the world championship pm modi congratulated

रोहतक के रुड़की गांव की 23 साल की मीनाक्षी हुड्डा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल लेकर इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मीनाक्षी को बधाई दी है।

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जिले के रुड़की गांव की 23 साल की मीनाक्षी हुड्डा ने इंग्लैंड में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल लेकर इतिहास रच दिया है। मीनाक्षी हुड्डा रोहतक जिले की गोल्ड मेडल लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है। कभी मीनाक्षी हुड्डा के पिता कृष्ण को समाज के डर से बेटी को खेलने से रोकते थे वही मां मीनाक्षी को पिता से चोरी छिपे खेलने भेजती और घर में खूब लड़ाई झगड़ा भी होता लेकिन इस बेटी पर कृष्ण को आज गर्व है।

यह नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मीनाक्षी हुड्डा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए, उन्होंने ट्वीट कर मीनाक्षी हुड्डा को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि लिवरपूल में 2025 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मीनाक्षी के शानदार प्रदर्शन पर मुझे गर्व है! उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। उनकी सफलता और दृढ़ संकल्प भारतीय एथलीटों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। उनके आगामी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएँ।

बता दें इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप बॉक्सिंग में कजाकिस्तान की खिलाड़ी नाजिम काइजेबे  को 4:1 से हराया है यह वही खिलाड़ी है जिसने मीनाक्षी को वर्ल्ड कप फाइनल में 3:2 से हराया था मीनाक्षी हुड्डा कल सुबह घर लौटेंगे उनकी इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

मीनाक्षी हुड्डा के पिता चलाते थे ऑटो

मीनाक्षी हुड्डा के पिता कृष्णा किराए का ऑटो चलाते थे कृष्ण का कहना था कि परिवार का गुजारा मुश्किल से हो रहा था ऐसे में मीनाक्षी खेलने की जिद करती थी लेकिन गांव वाले समाज के डर से मीनाक्षी को बाहर भेजने की इजाजत नहीं देते थे जिसके चलते मीनाक्षी को खेलने से रोकता था, वहीं अब बेटी की इस उपलब्धि से गर्व महसूस हो रहा है बेटी ने मुझे सम्मान दिलाया है वही मीनाक्षी की मां सुनीता का कहना है की मीनाक्षी खेलने के लिए जिद्द करती थी और मीनाक्षी के पिता के डर से चोरी छुपे खेलने भेजना पड़ता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री भी मीनाक्षी की तारीफ कर रहे हैं यह बेटी की ही बदौलत है कि प्रधानमंत्री उनकी तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि रुड़की गांव की मीनाक्षी हुड्डा ने इंग्लैंड में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप बॉक्सिंग में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल लिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!