Rohtak: ईसाई मिशनरियों की प्रार्थना के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ, हिंदू संगठनों ने लगाया ये आरोप

Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Jan, 2025 04:47 PM

rohtak hindu organization recited hanuman chalisa in christian prayer front

रोहतक में रविवार को तेज कॉलोनी में होने वाली ईसाई मिशनरीज की प्रार्थना सभा के सामने हिंदू संगठनों की ओर से हवन यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ किया।

रोहतक (दीपक भारद्वाज): शहर में ईसाई मिशनरीज और हिन्दू संगठनों के बीच धार्मिक तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 25 दिसंबर को भी हिंदू संगठनों के लोगों ने ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम को हंगामा कर ईसाई मिशनरीज के कार्यक्रम को नहीं होने दिया। आज यानी रविवार को तेज कॉलोनी में होने वाली ईसाई मिशनरीज की प्रार्थना सभा के सामने हिंदू संगठनों की ओर से हवन यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ किया। 

हिंदू धर्म गुरु ने लगाया धर्मांतरण का आरोप

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जय श्री राम के नारे भी लगाए। एक तरफ ईसाई मिशनरीज की प्रार्थना सभा होती रही और दूसरी तरफ हवन यज्ञ होता रहा। यहां पर पहुंचे एक हिंदू धर्म गुरु ने ईसाई मिशनरीज पर धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। मगर धर्म की आड में धर्म परिवर्तन करवाने का गलत काम किया जाता है। हम यहां हर रविवार को इस तरह हवन यज्ञ और हनुमान चालीसा पाठ करेंगे।

धर्म परिवर्तन नहीं होता: ईसाई मिशनरीज के पदाधिकारी

वहीं, ईसाई मिशनरीज के पदाधिकारियों ने कहा कि यहां पर लोग अपनी मर्जी से आते है, यहां किसी प्रकार का लोभ लालच नहीं दिया जाता और ना ही कोई धर्म परिवर्तन नहीं होता है। यहां पर जो आता है उसका इलाज हो जाता है। हम किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवाते है।

पुलिस बुलाई

हिंदू संगठनों की ओर से ईसाई मिशनरीज प्रार्थना सभा के सामने हवन यज्ञ करने को लेकर जो तनाव है उसको लेकर पुलिस भी बुलानी पड़ी, ताकि किसी प्रकार का तनाव खराब न हो। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!