Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2024 04:03 PM
दिल्ली चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर तरावड़ी के पास सर्विस लेन से जा रहे कंबाइन संचालक से मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने एक लाख 20 हजार रुपये की राशि छीन ली। जानकारी के मुताबिक कंबाइन चालक जींद निवासी कुलदीप अपनी मोटरसाइकिल पर
इंद्री(मैनपाल): दिल्ली चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर तरावड़ी के पास सर्विस लेन से जा रहे कंबाइन संचालक से मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने एक लाख 20 हजार रुपये की राशि छीन ली। जानकारी के मुताबिक कंबाइन चालक जींद निवासी कुलदीप अपनी मोटरसाइकिल पर गांव पूजम से 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर तरावड़ी जीटी रोड के पास स्पेयर पार्ट की दुकान पर कुछ काम जा रहा था।
जैसे ही वह तखाना मोड़ के पास बस स्टॉप पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे हैं मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उस पर हमला किया और उसकी कुर्ते पायजामें की जेब फाड़ दी। इसके बाद अज्ञात लुटेरे नगदी लेकर फरार हो गए। तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पुलिस और तरावड़ी थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सीआईए पुलिस की तमाम टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन ने दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर निजी संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खँगाली।
हाईवे के सर्विस लैन पर हुई इस लूट की वारदात से आसपास के लोग भी सकते में है। पुलिस प्रशासन की टीम ने मौका मुआयन भी किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपने कब्जे में ली। जानकारी देते हुए तरावड़ी थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे। यह वारदात सर्विस लेन के पास घटित हुई। पुलिस जल्दी ही इस वारदात का खुलासा करेगी और जल्दी ही लुटेरे पकड़े जाएंगे।