Edited By Manisha rana, Updated: 30 Sep, 2024 11:38 AM
गांव बिचपड़ी से लूट का आरोपी झज्जर पुलिस की हिरासत से भाग गया। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर लूट में प्रयुक्त पिस्तौल व मोबाइल बरामद करने के लिए गांव बिचपड़ी लेकर पहुंची थी। आरोप है कि आरोपी युवक की मां व भाई ने पुलिस से हाथापाई कर दी।
झज्जर : गांव बिचपड़ी से लूट का आरोपी झज्जर पुलिस की हिरासत से भाग गया। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर लूट में प्रयुक्त पिस्तौल व मोबाइल बरामद करने के लिए गांव बिचपड़ी लेकर पहुंची थी। आरोप है कि आरोपी युवक की मां व भाई ने पुलिस से हाथापाई कर दी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी भाग गया। झज्जर पुलिस के एसआई ने सदर थाना गोहाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
एसआई साधु राम ने थाना सदर गोहाना पुलिस को शिकायत दी है कि 11 सितंबर को सदर थाना झज्जर में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें झज्जर के गांव कडौदा निवासी भगवत दयाल ने पुलिस को बताया था कि वह बस का मालिक है। वह कार लेकर घर से निकले थे। तभी रास्ते में एक युवक ने कार को रुकवा लिया था। उसके बाद दो अन्य युवक आए थे और पिस्तौल दिखाकर कार, मोबाइल व नकदी लूट ले गए थे। जिसमें तीन आरोपी पकड़े गए थे। जिसमें बिचपड़ी निवासी अमित, सिटवाली निवासी प्रदीप व जींद के सफीदों निवासी रवि को पकड़ा था। पुलिस को अमित से मोबाइल व प्रदीप से पिस्तौल बरामद करना था। मामले में पुलिस रविवार को आरोपी अमित को लेकर गांव बिचपड़ी पहुंची थी। तभी वह वहां से फरार हो गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)