Edited By Manisha rana, Updated: 28 Jul, 2023 01:20 PM

सवारियों को अश्लील इशारे करने पर जींद महाप्रबंधक ने रोडवेज परिचालक को निलंबित कर दिया। परिचालक ने सवारियों को गलत इशारा किया था। सवारियों ने घटना की वीडियो मोबाइल फोन में बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
जींद : सवारियों को अश्लील इशारे करने पर जींद महाप्रबंधक ने रोडवेज परिचालक को निलंबित कर दिया। परिचालक ने सवारियों को गलत इशारा किया था। सवारियों ने घटना की वीडियो मोबाइल फोन में बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल होने के बाद यह वीडियो महाप्रबंधक कमलजीत सिंह के पास भी पहुंची। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिचालक को निलंबित करने के आदेश दिए।
जानकारी के मुताबिक जींद डिपो में कार्यरत परिचालक सुदीप जो कि चंडीगढ़ से जींद वाया कैथल रूट पर चलता है। वह रोडवेज बस लेकर पिहोवा पहुंचा, तभी बस को अड्डे के अंदर नहीं ले जाने पर सवारियों और परिचालक के बीच कहासुनी हो गई थी। काफी समय तक सवारियों और परिचालक के बीच बहस होने से बस में बैठी सवारियों को परेशानी हुई। वह निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से जींद पहुंचे।
यात्रियों का कहना था कि वह चंडीगढ़ से जींद के लिए बस में सवार हुए थे। देर रात होने के कारण चालक और परिचालक अड्डे के अंदर न ले जाकर बाहर से ही बस को ले जा रहे थे। जैसे ही बस पिहोवा पहुंची तो सवारियों ने परिचालक को बस अड्डे के अंदर से बस ले जाने को कहा, लेकिन परिचालक ने सवारियों की बात नहीं मानी। उल्टा सवारियों के साथ दुव्र्यवहार करने लगा और उसने अपना हाथ हिलाकर अश्लील इशारा किया, जिस पर महाप्रबंधक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिचालक को निलंबित कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)