Edited By Manisha rana, Updated: 07 Nov, 2024 03:47 PM
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद अब रोडवेज विभाग एक्शन में नजर आ रहा है। बिना वर्दी के चालक-परिचालकों के चालान काटे जा रहे हैं तो वहीं बिना परमिट के चल रही बसों पर भी कार्रवाई लगातार की जा रही है।
सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद अब रोडवेज विभाग एक्शन में नजर आ रहा है। बिना वर्दी के चालक-परिचालकों के चालान काटे जा रहे हैं तो वहीं बिना परमिट के चल रही बसों पर भी कार्रवाई लगातार की जा रही है। सिरसा रोडवेज विभाग की बात करें तो अब तक कुल 14 चालान भी काटे जा चुके हैं। इसको लेकर यात्रियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जो परिवहन मंत्री ने आदेश जारी किए हैं। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा इसके लिए वह परिवहन मंत्री और सरकार का आभार जताते हैं।
सिरसा रोडवेज महा प्रबंधक अजय दलाल ने बताया कि परिवहन मंत्री के आदेश मिलने के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी चालक परिचालक बिना वर्दी के हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं और आगे से सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह अपनी वर्दी जरूर डालें। उन्होंने बताया कि प्राइवेट ढाबों पर बसें न रुके, इसके लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ-साथ बिना परमिट के चलने वाली बसों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैफिक इंचार्ज राकेश कंबोज ने बताया कि परिवहन मंत्री और सिरसा महाप्रबंधक के दिशा निर्देशों अनुसार बस स्टैंड सिरसा पर अब तक 14 चालान किए जा चुके हैं और अलग-अलग जगह पर टीमें बनाकर कार्रवाई की जा रही है। कोई भी कर्मचारी बिना वर्दी के पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसके साथ-साथ निजी और सरकारी बसों जो परमिट से नहीं चल रही है उन पर भी कार्रवाई की जा रही है। परिचालक मनदीप और प्रदीप ने बताया कि यह सरकार का सराहनीय कदम है। इससे परिचालक और चालक की पहचान हो जाती है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया की वर्दी डाले होने से उन्हें अपने आप में गर्व भी महसूस होता है। वर्दी ही हमारी पहचान है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)