विधानसभा चुनाव के बीच महंगा हुआ रोडवेज बस का सफर, किराए में हुई बढ़ोतरी...जानिए अब के नए रेट

Edited By Isha, Updated: 10 Sep, 2024 11:34 AM

roadways bus travel became expensive during assembly elections

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच रोडवेज का सफर महंगा हो गया है। खासकर पंजाब रूट पर जाने वाली बसों के किराये में बढ़ोतरी की गई है। पंजाब सरकार द्वारा बसों के किराये में बढ़ोतरी करने के बाद हरियाणा रोडवेज ने भी किराया बढ़ाया है।

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच रोडवेज का सफर महंगा हो गया है। खासकर पंजाब रूट पर जाने वाली बसों के किराये में बढ़ोतरी की गई है। पंजाब सरकार द्वारा बसों के किराये में बढ़ोतरी करने के बाद हरियाणा रोडवेज ने भी किराया बढ़ाया है। 

अब चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक के किराये में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ किराया पंजाब रूटों पर ही लागू होगा। हरियाणा की सीमा बस के प्रवेश करते ही सामान्य 1.22 रुपये किलोमीटर के हिसाब से ही किराया देना होगा।

हरियाणा रोडवेज की बसों में चार साल पहले किराये में बढ़ोतरी की गई थी। सामान्य बस में किराये 1.22 रुपये, सामान्य एचवीएसी बस में 146 पैसे और लग्जरी वोल्वो बस में 244 पैसे प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। हाल ही में पंजाब सरकार ने रोडवेज बसों के किराये में 23 पैसे लेकर 46 पैसे की बढ़ोतरी की है। 

पहले पंजाब रोडवेज बस का किराया 1.22 रुपये प्रति किलोमीटर था, जो अब बढ़कर 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है। पंजाब रोडवेज का किराया बढ़ने के बाद हरियाणा रोडवेज ने भी पंजाब रूट पर जाने वाली सभी बसों के किराये में बढ़ोतरी की है। बढ़े हुए किराये की सबसे ज्यादा मार चंडीगढ़ से दिल्ली रूट पर पड़ी है। पहले चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 305 रुपये था, जोकि अब बढ़कर 315 रुपये हो गया है।

 

रूट पहले अब

  • चंडीगढ़ से दिल्ली 305 रु. 315 रु.
  • चंडीगढ़ से पिपली 125 रु. 135 रु.
  • चंडीगढ़ से अंबाला 75 रु. 85 रु.
  • चंडीगढ़ से शाहाबाद 100 रु. 110 रु.
  • अंबाला से लुधियाना 160 रु. 185 रु.
  • अंबाला से जालंधर 240 रु. 280 रु.
  • अंबाला से अमृतसर 340 रु. 400 रु.
  • अंबाला से जीरकपुर 50 रु. 60 रु.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!