Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Nov, 2024 10:00 PM
रेवाड़ी के राव गोपाल देव चौक के पास रोडवेज बस ट्रक टक्करा गई। इस जोरदार टक्कर से बस में सवार 15 सवारियां घायल हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के राव गोपाल देव चौक के पास रोडवेज बस ट्रक टक्करा गई। इस जोरदार टक्कर से बस में सवार 15 सवारियां घायल हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि आज रेवाड़ी बस स्टेंड से रोडवेज बस महेन्द्रगढ़ जाने के लिए जब निकली तो बस खचाखच भरी हुई थी। कई यात्री सीट नहीं मिलने के कारण खड़े हुए थे। बस में लगभग 50-60 सवारियां थीं। बस जब रेवाड़ी बस स्टैंड से 3 किलोमीटर दूर शहर के नारनौल रोड स्थित राव गोपाल देव चौक के पास बस पहुंची तो आगे चल रहे डंपर से जा टकराई। टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में भर्ती यात्री किशन कुमार, प्रिया और सचिन ने कहा कि यह हादसा रोडवेज चालक की गलती से हुआ। यदि उसने समय पर ब्रेक लगाए जाते तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि बस में सवार लगभग सभी लोगों को चोटें आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)