Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 10:06 PM
![road accodent three members of the same family died hit by wrong side](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_02_515190013agrohaaccident-ll.jpg)
सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जिनमें दो बच्चे भी थे। गलत साइड से आ रहे अज्ञान वाहन ने टक्कर मार दी। इनमें महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया व
अग्रोहा (हनुमान सुथार) : हिसार के अग्रोहा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जिनमें दो बच्चे भी थे। अग्रोहा में गलत साइड से आ रहे अज्ञान वाहन ने टक्कर मार दी। इनमें महिला का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया व अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शवों का पोस्टमार्टम कल किया जाएगा।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सड़क हादसे की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो सड़क पर बाइक समेत तीन लोगों के शव पड़े हुए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर वाहन का प्रबंध कर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुचान कोटली वासी बबलू (32) बेटा प्रिंस (7) व बेटी मीराबाई (9) के रूप में हुई। जबकि बबलू की पत्नी दर्शना (31) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई।
गलत दिशा में आ रहे वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार पिता बबलू व उसका बेटा प्रिंस, बेटी मीराबाई व पत्नी दर्शना बाइक पर सवार होकर सिरसा की तरफ अपने घर जा रहे थे। जब उनका बाइक लांधड़ी चिकन वास टोल प्लाजा से थोड़ा आगे निकला तो सामने से गलत दिशा में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों शवों का पोस्टमार्टम सुबह करवाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)