एक ही दिन में महिला सहित तीन लोगों की हत्याओं से दहला रेवाड़ी, पुलिस में मची भागदौड़

Edited By Saurabh Pal, Updated: 11 Nov, 2023 11:30 AM

rewari shocked by three murders including that of woman in single day

दीपावली पर्व पर तीन निर्मम हत्याओं से रेवाड़ी पूरी तरह दहल गया है। रेवाड़ी में महिला सहित तीन लोगों की चाकू आदि से गोदकर निर्मम हत्याएं हुई है। जिससे पुलिस टीमों में भी भागदौड़ मच गई...

रेवाड़ी: दीपावली पर्व पर तीन निर्मम हत्याओं से रेवाड़ी पूरी तरह दहल गया है। रेवाड़ी में महिला सहित तीन लोगों की चाकू आदि से गोदकर निर्मम हत्याएं हुई है। जिससे पुलिस टीमों में भी भागदौड़ मच गई है। एक ही दिन हुई तीन हत्याओं से जिलावासी भयभीत हो गए हैं।

पति ने जहां घरेलू कलह के चलते पत्नी का गला रेत दिया, वहीं दुकान जा रहे युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है। इधर हाथ-पैर बंधा शव भी मिला है। जिसमें हत्या की आशंका जताई जा रही है।

धारदार हथियार से पति ने पत्नी उतारा मौत के घाट 

औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा के मौहल्ला सैनी मौहल्ला में एक युवक ने घरेलू कलह के चलते शुक्रवार की दोपहर चाकू से गला रेत कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपित को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार यूपी के बदायूं के बबलू खान अपनी पत्नी फातिमा व चार बच्चों के साथ सैनी मौहल्ला में किराये पर रहता था और फलैक्स आदि लगाने का काम करता है।

शुक्रवार को पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। बबलू ने पहले चुन्नी से फातिमा का गला घोंट दिया और इसके बाद चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। जिसे देखकर वहां मौजूद बच्चे चिल्लाते हुए बाहर आए और लोगों को मदद के लिए बुलाया। जब लोग घर में पहुंचे तो फातिमा लहुलुहान हालात में पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद डीएसपी संजीव बल्हारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

चाकू से गोदकर युवक की हत्या

जिला के गांव गिंदोखर के पास शुक्रवार को घर से दुकान के लिए एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे ही डालकर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार जिला के गांव गिंदोखर निवासी 40 वर्षीय मामन गांव कालूवास स्थित एक सेटरिंग स्टोर पर काम करता था। शुक्रवार की सुबह वह लगभग 8 बजे घर से दुकान के लिए निकला था।

गांव से कुछ दूरी पर चलने के बाद वाहन में सवार होकर आए लोगों ने उसे रोक लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। इससे पहले की लोग वहां पहुंचते आरोपी वहां फरार हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना के बाद डीएसपी सिटी पवन कुमार भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि मामन की हत्या किसने और क्यों की। सदर पुलिस के अलावा सीआईए की टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी है।

रस्सी से बंधा मिला युवक का शव

शहर के दिल्ली रोड स्थित धारूहेड़ा चुंगी स्थित श्मशान घाट के सामने बने एक खंडहर छतरी से हाथ-पैर बंधी युवक की लाश मिली है। मृतक के गले पर रस्सी भी लिपटी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जानकारी देते हुए मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उन्हें सूचना मिली थी कि दिल्ली रोड पर रेजांगला युद्ध स्मारक के सामने बनी पुरानी छतरियों (खंडहर जगह) की छत पर एक लाश पड़ी हुई है। टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक की लाश पड़ी हुई थी।

उसके दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे और गले में भी डोरी डली हुई थी। मौके पर डॉक्टर और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई है। तीनों सीआईए के अलावा हमारी टीम भी शव की शिनाख्त से लेकर पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। क्योंकि उसके सिर में भी चोट दिख रही है। हालांकि मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसकी शिनाख्त होने के बाद ही पता चलेगी। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!