Edited By Manisha rana, Updated: 20 Nov, 2024 02:36 PM
रेवाड़ी शहर के सिविल अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अस्पताल में लगे अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया।
हरियाणा डेस्कः आज यानी बुधवार को रेवाड़ी शहर के सिविल अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्त्री रोग विभाग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के कारण धुआं फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर पाया काबू
वहीं, आग लगने के बाद अस्पताल में लगे अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट है। नागरिक अस्पताल में बिजली की तारें काफी पुरानी हैं, जिसके कारण उनमें फाल्ट होने की संभावना ज्यादा रहती है
घटना के समय कुछ स्वास्थ्यकर्मी थे मौजूद
गनीमत रही कि अस्पताल में लगे अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, जिस समय आग लगी थी, उस समय गायनी विभाग में कोई जच्चा-बच्चा नहीं था। सुबह का समय होने के कारण कुछ स्वास्थ्यकर्मी ही मौजूद थे।
कोई नुकसान नहीं हुआः सीएमओ
इस घटना को लेकर सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र यादव ने कहा कि एक पुरानी वायर में फॉल्ट हो गया था, जिसकी वजह से यह घटना हुई। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया। कोई नुकसान नहीं हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)