रेवाड़ी-भिवाड़ी बॉर्डर विवाद: रैंप तोड़ने को लेकर तनातनी, महापंचायत के बाद बढ़ा तनाव, अब मंगलवार को होगी दोनों साज्यों के लोगों की बैठक

Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Jul, 2025 05:03 PM

rewari bhiwadi border dispute tension increased after mahapanchayat

हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बने रैंप को लेकर रविवार को राजस्थान के भिवाड़ी में महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत के बाद राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने रेवाड़ी प्रशासन से मुलाकात कर समाधान की मांग की।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बने रैंप को लेकर रविवार को राजस्थान के भिवाड़ी में महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत के बाद राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने रेवाड़ी प्रशासन से मुलाकात कर समाधान की मांग की। बैठक में प्रशासन ने बातचीत से हल निकालने की बात कही है। यह मुद्दा 15 जून को उस समय और गर्मा गया था, जब केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा में एक मंच से तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ को सख्त चेतावनी दी थी। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए रेवाड़ी प्रशासन सतर्क है। डीएसपी मुख्यालय डॉ. रविंद्र कुमार के नेतृत्व में 500 से अधिक पुलिसकर्मी बॉर्डर पर तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से रास्ता ब्लॉक कर दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि "रैंप को किसी भी हाल में नहीं तोड़ने दिया जाएगा।" स्थिति तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।

नेशनल हाईवे-919 पर बड़ी संख्या में धारूहेड़ा निवासी रैंप बचाने के लिए जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रैंप जलभराव और रासायनिक प्रदूषण से बचाव के लिए जरूरी है। पिछले 30 वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे धारूहेड़ा के नागरिक अब स्थायी समाधान चाहते हैं। उनका प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है और वे किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहते।

महापंचायत के दौरान भिवाड़ी में भी भारी संख्या में पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहे। दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं, हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हरियाणा के धारूहेड़ा और राजस्थान के भिवाड़ी के बीच ऊंचाई का अंतर है। भिवाड़ी ऊंचाई पर स्थित है जबकि धारूहेड़ा ढलान पर। बरसात में भिवाड़ी का पानी धारूहेड़ा में आता है, साथ ही फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त अपशिष्ट भी बहकर हरियाणा में पहुंचता है। इससे स्थानीय लोग परेशान रहते हैं।

जब पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान धारूहेड़ा पहुंचे थे, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने बॉर्डर पर रैंप निर्माण के निर्देश दिए थे। रैंप बनने के बाद पानी की दिशा रोकी गई, जिससे भिवाड़ी में जलभराव की स्थिति बनी और विरोध में वहां के लोगों ने रैंप तोड़ दिया। बाद में रैंप दोबारा बनाया गया।

रेवाड़ी के डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और 24 घंटे पुलिस तैनात किए है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखे। अगर वहीं कोई सूचना मिलती है, तुरंत पुलिस को बताए

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!