हरियाणा कांग्रेस में अनुशासनहीनता करने वाले लोगों की पहचान करके दिल्ली रिपोर्ट भेजी जाएगी: उदयभान

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 05 Sep, 2023 07:13 PM

report will be sent to delhi after identifying people who indulged

हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी और हाथापाई को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जिन्होंने भी अनुशासनहीनता की है। उनकी पहचान करके हरियाणा कांग्रेस कमेटी दिल्ली रिपोर्ट भेजेगी। उदयभान नहीं यह भी...

पलवल(रुस्तम जाखड़): हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी और हाथापाई को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जिन्होंने भी अनुशासनहीनता की है। उनकी पहचान करके हरियाणा कांग्रेस कमेटी दिल्ली रिपोर्ट भेजेगी। उदयभान नहीं यह भी स्पष्ट किया की पार्टी के अंदर अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा में एक बार फिर से कांग्रेस की आपसी गुटबाजी स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगी है। चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस चुनाव की तैयारी को लेकर हरियाणा में अलग-अलग आब्जर्वर के नेतृत्व में बैठकर कर रही है। ऐसे में इन बैठकों में जिस तरीके से अपने-अपने नेता का वर्चस्व बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उसे घुटबाजी स्पष्ट रूप से सामने आ रही है। हरियाणा के कई जिलों में हुड्डा गुट के समर्थक और रणदीप सिंह सुरजेवाला गुट के समर्थक आपस में भिड़ गए। यही नहीं कई जगह पर धक्का मुक्की भी देखने को मिली।

ऐसे में जिस तरीके से अपने नेता को बड़ा दिखाने के लिए नारेबाजी की जा रही है। उसे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के अंदर किस तरह से अभी भी गुटबाजी बरकरार है। हालांकि पार्टी के बड़े नेता इस गुटबाजी को नकारते नजर आए है और गुटबाजी को लेकर वह अपने बयानों में पार्टी का बचाव भी करते आए हैं लेकिन कांग्रेस की गुटबाजी छिपाए नहीं छिप रही है। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने नारेबाजी और धक्का मुक्की पर बयान देते हुए वहां की वीडियो फुटेज के आधार पर अनुशासनहीनता करने वालों की पहचान की जाएगी।

           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!