Edited By Isha, Updated: 23 Nov, 2023 09:24 PM
![repair work of the road around radha swami satsang beas chhatarpur started](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_11image_20_41_0845786961-ll.jpg)
दिल्ली के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आस पास की सड़क की मुरम्मत का काम सेवादारों द्वारा किया जा रहा है। सत्संग भवन के आस- पास के 10 किलोमिटर दायरे
नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आस पास की सड़क की मुरम्मत का काम खुद सेवादारों द्वारा किया जा रहा है। सत्संग भवन के आस- पास के 10 किलोमिटर दायरे को अच्छी तरह से साफ किया जा रहा है। इस सड़क के बनने से स्थानिय लोगों को आने जाने की राहत मिलेगी, वहीं सत्संग के लिए आऩे वाले लोगों को भी आसानी हो जाएगी
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/20_41_3161433512.jpg)
गौर रहे कि छतरपुर इलाके में बने इस भवन में कोरोना के समय सबसे बड़ा कोरोना केयर सेंटर बनाया गया था, जिसमें 10 हजार बेड की सुविधा थी जो विश्व के किसी हॉस्पिटल में नहीं थी। इसे केंद्र और दिल्ली सरकार ने मिलकर तैयार करवाया था।
गौर रहे कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास राधा स्वामी आंदोलन में एक आध्यात्मिक संगठन है इसका नेतृत्व गुरिंदर सिंह कर रहे हैं । राधा स्वामी सत्संग ब्यास का मुख्य केंद्र उत्तरी भारतीय राज्य पंजाब में ब्यास नदी के तट पर स्थित है ।