Big Action: हरियाणा में इन निजी स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, सरकार ने लिया फैसला

Edited By Isha, Updated: 22 Apr, 2025 10:31 AM

recognition of these private schools in haryana will be cancelled

हरियाणा में राइट टू एजूकेशन (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों को दाखिला नहीं देने वाले स्कूलो की मान्यता रद्द होगी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दे दिए है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को दाखिला

चंडीगढ़: हरियाणा में राइट टू एजूकेशन (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों को दाखिला नहीं देने वाले स्कूलो की मान्यता रद्द होगी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दे दिए है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को दाखिला नहीं देने वाले स्कूलों के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।
 

अब शिक्षा विभाग ने स्कूलों के रवैये को देखते हुए आरटीई के तहत गरीब बच्चों के होने के वाले एडमिशन के लिए डेट को चार दिन और बढ़ा दिया है। अब बच्चे एडमिशन के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले विभाग दो बार एडमिशन की डेट बढ़ा चुका है। पहले 14 अप्रैल लास्ट थी, फिर विभाग ने इसे बढ़ाकर 21 अप्रैल कर दिया था।

 

हरियाणा के मौलिश शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एचआईवी प्रभावित, विशेष जरूरत वाले बच्चे और युद्ध विधवा के बच्चों सहित गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन मिलेगा। कुल सीटों में कम से कम आठ प्रतिशत अनुसूचित जाति, चार प्रतिशत पिछड़ा वर्ग-ए और ढाई प्रतिशत पिछड़ा वर्ग-बी के लिए आरक्षित करना अनिवार्य है। जो स्कूल की सबसे पहले कक्षा होगी, उसी कक्षा में ही आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

 

दरअसल, हरियाणा में अभी 10701 प्राइवेट स्कूल हैं। इन स्कूलों में 3134 स्कूलों ने सीटों का ब्योरा नहीं दिया। जिसके बाद तीसरी बार शिक्षा विभाग ने राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को दाखिले के लिए पोर्टल खोल दिया है। अभी इसका लेटेस्ट डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्दे करने के निर्देश दिए हैं।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

159/6

20.0

Delhi Capitals

122/2

14.4

Delhi Capitals need 38 runs to win from 5.2 overs

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!