मित्र मिलन समारोह में रामपाल माजरा ने किया शक्ति प्रदर्शन, बोले- प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं

Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 Nov, 2023 02:46 PM

rampal majra showed strength in friend meeting ceremony in kaithal

हरियाणा प्रदेश के पूर्व में संसदीय सचिव रहे रामपाल माजरा ने कैथल के गांव कोटडा में मित्र मिलन समारोह का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में जिलेभर से रामपाल माजरा समर्थक भारी संख्या में पहुंचे...

कैथल (जयपाल): हरियाणा प्रदेश के पूर्व में संसदीय सचिव रहे रामपाल माजरा ने कैथल के गांव कोटडा में मित्र मिलन समारोह का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में जिलेभर से रामपाल माजरा समर्थक भारी संख्या में पहुंचे और रामपाल माजरा की मजबूती से साथ देने का वादा करते नजर आए। समर्कों ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की गठबंधन सरकार जनविरोधी नीतियों पर चल रही है। इस जनविरोधी सरकार को कुचलने के लिए अब जननेता की जरूरत है और वह रामपाल माजरा के रूप में हमें नजर आता है।

PunjabKesari

वहीं मित्र मिलन समारोह के मंच से पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने गठबंधन सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन सरकार से प्रदेश में अवस्था का माहौल है। आज प्रदेश का किसान, मजदूर, आढ़ती, व्यापारी, कर्मचारी सड़कों पर आने को मजबूर हैं। हरियाणा वासी जनविरोधी नीतियों का शिकार हो रहे हैं।

पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं है। हर दिन कोई ना कोई बड़ा अपराध प्रदेश की कानून व्यवस्था में सेधमारी करता नजर आता है, लेकिन प्रदेश में इस प्रकार के हालात देखकर ऐसा लगता है कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। पूर्व संसदीय सचिव कहना है कि हरियाणा की जनता हर चुनाव मे निर्णायक मानी जाती रही है और आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनहितैषी पार्टी और नेताओं का चुनाव कर जनविरोधी गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगीl

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!