Edited By Manisha rana, Updated: 22 Nov, 2024 03:49 PM
साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में डेरा सच्चा सौदा मुखी को इस केस की डायरी और गवाहों के बयानों की प्रति सौंपने के पंचकूला सीबीआई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दाखिल सीबीआई की याचिका पर वीरवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।
हरियाणा डेस्क: साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में डेरा सच्चा सौदा मुखी को इस केस की डायरी और गवाहों के बयानों की प्रति सौंपने के पंचकूला सीबीआई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दाखिल सीबीआई की याचिका पर वीरवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।
बता दें कि हाईकोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर 2019 में इस केस के ट्रायल पर रोक लगा दी थी, तब से इस केस का ट्रायल रुका हुआ है। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद इस मामले पर जल्द ट्रायल शुरू हो सकता है।
गौरतलब है कि साधुओं को डेरे में नपुंसक बनाने के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले में याची ने आरोप लगाए थे कि आश्रम में साधुओं को ईश्वर से मिलाने के नाम पर नपुंसक बनाया जा रहा है। याची ने कहा था कि वह खुद इसका शिकार हुआ है और उसके शरीर में अजीब बदलाव होने लगे हैं। हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)