Rakshabandhan: इन राज्यों में भी फ्री यात्रा कर सकेंगी बहनें, बच्चों का भी किराया माफ

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Aug, 2025 03:15 PM

rakshabandhan sisters will be able to travel free in these states also in harya

भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार द्वारा बसों के किराये में माफी के बाद सुविधा के लिए दादरी रोडवेज डिपो द्वारा अतिरिक्त बसों को तैयार करते हुए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार द्वारा बसों के किराये में माफी के बाद सुविधा के लिए दादरी रोडवेज डिपो द्वारा अतिरिक्त बसों को तैयार करते हुए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जहां विभाग ने यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसों को चलाने का ऐलान किया है। वहीं रोडवेज विभाग द्वारा चालक, परिचालकों के अलावा सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। 

रक्षाबंधन पर महिला यात्री व उनके साथ 15 साल तक के बच्चे को रोडवेज की बसों में 36 घंटे की नि:शुल्क सेवा दी जाएगी। रक्षाबंधन को लेकर यह सेवा एक दिन पहले यानि 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई थी। वहीं 36 घंटों के हिसाब से 9 अगस्त को रात के 12 बजे तक बहनों व उनके साथ 15 साल तक के बच्चों के लिए यह सेवा रहेगी। रक्षाबंधन पर भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

रोडवेज में इन राज्यों में भी कर सकेंगी फ्री सफर

PunjabKesari

दादरी रोडवेज डिपो के यातायात प्रबंधक सुरेश लोहचब ने बताया कि दादरी डिपो के बेड़े में 128 बसें रूटीन में हैं, जो कि सभी को चलाया जाएगा। वहीं अलग से स्पेयर में बसें रहेंगी जिनको जरूरत अनुसार चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त महिला पुलिस द्वारा भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बस स्टैंड के प्रत्येक बूथ पर दो शिफ्टों में दो-दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं बसों के अंदर पीने के पानी की भी व्यवस्था होगी। उन्होनें बताया कि हरियाणा सहित दिल्ली, राजस्थान व चंडीगढ़ तक हरियाणा रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन पर्व पर बहनें फ्री यात्रा करेंगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!