Edited By Isha, Updated: 09 Aug, 2025 02:00 PM

यूं तो रक्षाबंधन का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है , भाइयों ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का वायदा दिया लेकिन सिरसा जिला कारागार में आज नजारा बदला-बदला था, अवसर था रक्षाबंधन का
सिरसा(सतनाम): यूं तो रक्षाबंधन का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है , भाइयों ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा का वायदा दिया लेकिन सिरसा जिला कारागार में आज नजारा बदला-बदला था, अवसर था रक्षाबंधन का। विशेष रूप से रक्षाबंधन के मौके पर बंदियों की उनकी बहनों के साथ खुली मुलाकात का प्रबंध किया गया था।
इतना ही नहीं जेल प्रशासन द्वारा बहनों के लिए राखी के साथ साथ जलपान की व्यवस्था भी गई थी। सभी बहनों ने जेल प्रशासन के इस कदम सरहाना की। दूर-दराज से आई बहनों ने न केवल अपने भाइयों से मुलाकात की बल्कि पारिवारिक माहौल में राखी भी बांधी। जेल अधीक्षक जसवंत सिंह ने राखी के पर्व हेतु खास व्यवस्था करवाई थीं। जेल में बहनों ने अपने भाइयो की कलाई पर राखी बांध खुश भी हुई तो कई बहने भावुक भी नजर आई। जेल में सजा काट रहे या विचाराधीन बंदियों के लिए उनकी बहनों से मुलाकात का खुला प्रबंध किया गया। बाकायदा जेल प्रशासन की ओर से टेंट की व्यवस्था करवाई गई। साथ-साथ आगंतुक बहनों के लिए सामाजिक संस्थाओं से मिलकर जलपान का प्रबंध किया गया था। सभी ने सिरसा जेल प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
जेल अधीक्षक जसवंत सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए इस बार सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर आयोजन किया गया। आने वाले बहनें भी इससे खुश हुईं। उन्हें भी अपने बंदी भाइयों से मिलने का और उनके साथ बैठकर त्यौहार मनाने का अवसर मिला। जेल में अपने भाइयों को राखी बांधने आई बहनों ने खुशी जताते हुए जेल प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन की ओर से काफी अच्छे इंतजाम किए गए है। अपने भाइयों से खुली मुलाकात की है और उनकी कलाई पर राखी बांधी है।