Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Aug, 2025 08:02 PM

टांगरी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है, जिसके चलते आसपास रहने वाले लोगों में काफी डर का माहौल है। हालांकि, सभी कैबिनेट मंत्री अनिल विज की भी तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने प्रशासन को आदेश देकर नदी की खुदाई करवाई।
अंबाला (अमन कपूर) : टांगरी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है, जिसके चलते आसपास रहने वाले लोगों में काफी डर का माहौल है। हालांकि, सभी कैबिनेट मंत्री अनिल विज की भी तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने प्रशासन को आदेश देकर नदी की खुदाई करवाई, जिससे फिलहाल लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा है। लेकिन अगर नदी में और अधिक पानी आ गया, तो नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार अभी और पानी आने की संभावना है।
पहाड़ों में हो रही तेज बारिश का सबसे ज्यादा असर अंबाला जिले में पड़ता है, क्योंकि यहां से टांगरी, घग्गर और मारकंडे नदियां बहती हैं, साथ ही कई छोटी बरसाती नदियां भी हैं। इसलिए पहाड़ों की बारिश का प्रभाव सबसे अधिक अंबाला में दिखता है। यहां कल भी नदी में पानी बढ़ा था और आज भी नदी में काफी जलस्तर बढ़ा है, जिससे लोगों में भय का माहौल है। लोग 2023 का वह दर्दनाक मंजर अभी तक नहीं भूल पाए हैं, जब इन नदियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था।
उसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने टांगरी नदी को गहरा करने के आदेश दिए थे, जिससे पानी तेजी से बह रहा है और लोगों के घरों तक पानी पहुंचने की समस्या कम हुई है। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि रात के समय पानी का स्तर फिर बढ़ सकता है। स्थानीय लोग भी मानते हैं कि नदी की खुदाई से उनका नुकसान टला है, लेकिन अगर रात को पानी और बढ़ गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)