Edited By Isha, Updated: 11 Jul, 2023 07:19 AM

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार बारिश के कारण हरियाणा में उपजे हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसने हरियाणा सरकार की असलियत को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य से जलजमाव की ‘भयावह तस्वीरें' देखने को मिल रही हैं।
रोहतक: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार बारिश के कारण हरियाणा में उपजे हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसने हरियाणा सरकार की असलियत को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य से जलजमाव की ‘भयावह तस्वीरें' देखने को मिल रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पूरे राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि बारिश ने एक बार फिर भाजपा-जजपा सरकार की असलियत को उजागर कर दिया है। सड़कों, गलियों और तमाम पार्क से लेकर सरकारी कार्यालयों तक सबकुछ डूब गया है। घरों और दुकानों में पानी भरा है। जलजमाव के कारण घरों के गिरने और दीवारों में दरारें पड़ने की खबरें मिल रही हैं।अगर बारिश आगामी दिनों में भी जारी रहती है तो स्थिति बदतर होने की आशंका है।
हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नदियों के उफान पर होने के कारण कई इलाको में बाढ़ की स्थिति है। उन्होंने कहा कि अंबाला और अन्य जिलों में जहां हालात बिगड़ गये हैं, उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाका घोषित करना चाहिए। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘राज्य सरकार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और केंद्र सरकार से अधिकतम मदद मांगनी चाहिए ताकि लोगों के जीवन और उनकी संपत्ति की रक्षा की जा सके।''