हरियाणा में बढ़ेगी 3000 मेगावाट बिजली डिमांड, सरकार ने कसी कमर

Edited By Isha, Updated: 25 Apr, 2025 01:18 PM

demand for electricity will increase by 3000 mw in haryana

हरियाणा में गर्मी के दिनों में बिजली की मांग 3000 मेगावाट तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बिजली की डिमांड 12000 से 15000 मेगावाट के बीच पहुंच सकती है। ऐसे में सरकार

चडीगढ़:  हरियाणा में गर्मी के दिनों में बिजली की मांग 3000 मेगावाट तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बिजली की डिमांड 12000 से 15000 मेगावाट के बीच पहुंच सकती है। ऐसे में सरकार की ओर से लगों को सुचारू तरीके से बिजली सप्लाई करने के लिए  प्लानिंग की गई है। जिसमें  लॉन्ग टर्म के अलावा अतिरिक्त बिजली का प्रबंध भी शामिल किया गया है। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की ओर से भारत के बिजली प्लांटों से मई में 161 मेगावाट और जून से सितंबर तक 193 अतिरिक्त बिजली दी गई है। हरियाणा में फसल के सीजन में भी बिजली की मांग बढ़ जाती है। 


 हरियाणा में इन दिनों गर्मी समेत फसल का भी सीजन है। प्रदेश धान की रोपाई के दिनों में बिजली की डिमांड बढ़ जाती है। ये डिमांड अक्सर कृषि पंप (AP) लोड के साथ-साथ कॉमर्शियल एक्टिविटी में एयर कंडीशनिंग (AC) के  बढ़ रहे इस्तेमाल के कारण होती है।

आने वाले गर्मी के मौसम और धान के सीजन में बिना रुकावट बिजली सप्लाई पूरी करने के लिए योजना बनाई गई है। इस योजना में बिजली डिमांड को पूरा करने के लिए बिजली समझौतों समेत पांच मेगा प्लानिंग को शामिल किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

154/10

19.5

Sunrisers Hyderabad

21/1

3.0

Sunrisers Hyderabad need 134 runs to win from 17.0 overs

RR 7.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!