Edited By Deepak Paul, Updated: 25 Sep, 2018 11:59 AM

गुरुग्राम में आयुष्मान भारत के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद अचानक गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन का औचक निरिक्षण किया, जहां
गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम में आयुष्मान भारत के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद अचानक गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन का औचक निरिक्षण किया, जहां उन्होंने स्टेशन पर सफाई रखने का खास ध्यान देने की बात कही। वहीं अधिकारियों ने मंत्री को कुछ समस्याओं के बारे में बताया, जिनकों मंत्री ने जल्द हल करने की बात कही।

वहीं अधिकारियों से बातचीत के दौरान मंत्री गोयल ने जल्द रेलवे स्टेशन को हाईटैक करने की भी बात कही। उन्होंने अधिकारियों को अादेश दिए कि जिन विकास कार्यों की व्यवस्था है जल्द उनके बारे में एक लिस्ट तैयार करके उन्हें भेजी जाए। जिसके मिलने के बाद तुरंत कार्य शुरु करवा दिया जाएगा।

वही रेलवे स्टेशन को हाईटैक सुविधा से लैस भी किया जायेगा। इसके मैट्रो से कनैक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा उस पर लगातार कार्य जारी है। जल्द ही इसके लिए टैंडर निकाले जाएंगे।