Edited By Manisha rana, Updated: 11 Aug, 2023 04:45 PM

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के कल होने वाले चुनाव पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। चुनाव को लेकर कल वोटिंग होनी थी। डब्लूयएफआई के चीफ बनने के चुनावी दौड़ में राष्ट्रमंडल खेल 2010 की चैंपियन अनीता श्योरण और संजय सिंह हैं।
चंडीगढ़ : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के कल होने वाले चुनाव पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। चुनाव को लेकर कल वोटिंग होनी थी। डब्लूयएफआई के चीफ बनने के चुनावी दौड़ में राष्ट्रमंडल खेल 2010 की चैंपियन अनीता श्योरण और संजय सिंह हैं।
बता दें कि हाल ही में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया सहित कई खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान इन्होंने आरोप लगाया था कि बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। वहीं प्रदर्शनकारी पहलवान लगातार मांग कर रहे थे कि बृजभूषण सिंह को डब्लूयएफआई के चीफ के पद से हटाया जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)