Edited By Saurabh Pal, Updated: 29 Jul, 2024 06:24 PM

चरखी दादरी जिले के सफाई कर्मचारियों में अपनी लंबित मांगों को लेकर आक्रोश बना हुआ है। सोमवार को उन्होंने जिला इकाई प्रधान सूरज की अगुवाई में शहर में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को पूरा करने की...
चरखी दादरी (पुनीत श्योरान): चरखी दादरी जिले के सफाई कर्मचारियों में अपनी लंबित मांगों को लेकर आक्रोश बना हुआ है। सोमवार को उन्होंने जिला इकाई प्रधान सूरज की अगुवाई में शहर में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही है। मांगे पूरी नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने आगामी 21 अगस्त से हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा है।
बता दें कि लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने जिला इकाई प्रधान सूरज की अगुवाई में विरोध-प्रदर्शन शुरू किया। सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश की सैनी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर की सड़कों पर उतरकर आक्रोश जताया। शहर में प्रदर्शन के बाद वे वापस नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और नगर परिषद ईओ को ज्ञापन सौंपा, जिसके माध्यम से उन्होंने अवगत करवाया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, ठेका प्रथा बंद करना, स्थायी भर्ती करना आदि उनकी मांगें है। इन मांगों को लेकर प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा बार-बार उनके साथ वादाखिलाफी की जा रही है। जब सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल या प्रदर्शन करते हैं तो उनकी मांगों को मान लिया जाता है, लेकिन उसे लागू नहीं किया जाता है। सफाई कर्मचारियों ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे 21 अगस्त को काम पर नहीं जाएंगे और हड़ताल कर धरना देंगे। इसके बावजूद उनकी सुध नहीं ली गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे और इस बार सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।