Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jan, 2024 09:59 AM
हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरकार ने 15 जनवरी तक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां की हुई हैं। इसके बावजूद कई निजी स्कूलों में पढ़ाई कराई जा रही है। ठंड में कंपकंपाते हुए बच्चे स्कूल पहुंचने पर विवश हैं।
हिसार : हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरकार ने 15 जनवरी तक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां की हुई हैं। इसके बावजूद कई निजी स्कूलों में पढ़ाई कराई जा रही है। ठंड में कंपकंपाते हुए बच्चे स्कूल पहुंचने पर विवश हैं।
हिसार में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग ने निजी स्कूल में रेड की। यहां छुट्टियों की घोषणा के बाद भी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की क्लास चलती मिली। सीएम फ्लाइंग के इंजार्ज एसआई बजरंग, एएसआई अनिल, शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने इसको लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। सीएम फ्लांइग टीम को सूचना मिली कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के लिए बुलाया गया। यहां 10वीं कक्षा में 20 छात्र व 23 छात्राएं में हाजिर मिले। अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि मैथ व सांइस विषय की पढ़ाई के लिए ही बच्चों स्कूल में बुलाया गया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)