हिसार एयरपोर्ट का 15 अगस्त के बाद प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन, चुनाव से पहले हरियाणा को कई सौगातों से नवाजेंगे PM

Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jul, 2024 12:16 PM

prime minister will inaugurate hisar airport after 15th august

हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं था अब दो-दो एयरपोर्ट बन गए हैं। हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त के बाद हरियाणा आएंगे...

चंडीगढ़: हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं था अब दो-दो एयरपोर्ट बन गए हैं। हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त के बाद हरियाणा आएंगे। वहीं बता दें कि 15 अगस्त को अंबाला से उड़ानें शुरु हो जाएंगी। हरियाणा सरकार तथा भाजपा संगठन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरियाणा दौरे की तैयारियों में जुट गया है। सरकार व पार्टी की ओर से मोदी से हरियाणा में आने का समय मांगा गया है। 15 अगस्त के बाद पीएम की रैली होगी।

हिसार में बनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। पीएम मोदी के हाथों इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करवाया जाएगा। इस दौरान और भी कई बड़ी परियोजनाओं की सौगत प्रधानमंत्री हरियाणा को देंगे। सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) ने मोदी के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भाजपा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल यह मुद्दा भुनाते रहे कि यह एयरपोर्ट चालू नहीं हो पाया, लेकिन भाजपा अब विधानसभा चुनाव से पहले इस एयरपोर्ट को शुरू करने जा रही है ताकि विधानसभा चुनाव में इसे उपलब्धि बताते हुए कैश किया जा सके।

 मंगलवार को गुरुग्राम में चुनावी रोडमैप के लिए चुनाव व प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक होगी। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर विचार- विमर्श किया जाएगा। मंगलवार को गुरुग्राम में होने वाली बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री व चुनावों के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देव, सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, हरियाणा मामलों के प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सह-प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश के संगठन महामंत्री फणीन्द्र नार्थ शर्मा आदी मौजूद रहेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!