प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिसार रैली में रेवाड़ी से उमड़ेगा जनसैलाब:  आरती सिंह राव

Edited By Isha, Updated: 12 Apr, 2025 06:13 PM

prime minister narendra modi s hisar rally

धानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल को हिसार में होने वाली ऐतिहासिक रैली में  रेवाड़ी जिला से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सरपंच और आम नागरिक शामिल होंगे। हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं स्वास्थ्य

रेवाड़ी (महेंद्र भारती):  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल को हिसार में होने वाली ऐतिहासिक रैली में  रेवाड़ी जिला से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सरपंच और आम नागरिक शामिल होंगे। हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं और आमजन में भारी उत्साह है और जिला से भारी जनसैलाब हिसार रैली में पहुंचेगा।

कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि रैली के सफल आयोजन के लिए जिले स्तर पर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। गांवों के सरपंच, भाजपा के ज़िला व मंडल पदाधिकारी तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ता रैली में भाग लेने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि यह रैली न केवल भाजपा संगठन की मजबूती का प्रतीक बनेगी, बल्कि प्रदेश के विकास को भी नई दिशा देगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर हरियाणा को अनेक बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें रेवाड़ी बाईपास का वर्चुअल उद्घाटन प्रमुख रूप से शामिल है। यह परियोजना रेवाड़ी शहर के यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को गति प्रदान करेगी। साथ ही अन्य प्रमुख आधारभूत संरचना परियोजनाओं का भी उद्घाटन प्रस्तावित है।

मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाली घोषणाएं हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। इन परियोजनाओं से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, कनेक्टिविटी मजबूत होगी और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने रेवाड़ी जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें और प्रधानमंत्री की विकासोन्मुखी सोच के साक्षी बनें।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!