Edited By Isha, Updated: 21 Jun, 2023 01:26 PM

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को करनाल में ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड प्रोजेक्ट की शुरूआत का शिलान्यास किया। इस दौरान गडकरी ने कहा कि मक्के और चावल से एथेनोल बने। असम में एक बड़ी रिफाइनरी बनी है जहां बांस से बायो फ्यूल बन
डेस्क: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को करनाल में ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड प्रोजेक्ट की शुरूआत का शिलान्यास किया। इस दौरान गडकरी ने कहा कि मक्के और चावल से एथेनोल बने। असम में एक बड़ी रिफाइनरी बनी है जहां बांस से बायो फ्यूल बनता है। कंपनियां अब ऐसे वाहन तैयार कर रही हैं जो बायो फ्यूल पर चलेंगे। हमारी कोशिश है कि बायो फ्यूल के इस्तेमाल को इतना बढ़ावा दिया जाए कि पैट्रोल की जरूरत ही न पड़े तभी हम 15 रुपए पैट्रोल का दाम करने में सक्षम होंगे।
पानीपत में इंडियन आयल से बायो फ्यूल बनाने का काम शुरू किया गया है। इसमें अच्छी बात यह है कि 2 प्रतिशत बायोफ्यूल जहाज में भी इस्तेमाल होगा। हम पानी से हाइड्रोजन निकाल कर उसे भी ऊर्जा के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रहे हैं। एथेनोल से जैनरेटर चलाए जाएंगे तो बिजली भी सस्ती मिलेगी।
किसान हूं, मैं किसानों की चिंता समझता
नितिन गडकरी ने कहा कि वह भी एक किसान हैं और किसानों की चिंता को समझते हैं। वह अपने क्षेत्र में 3 चीनी मिल चलाते हैं, किसानों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण कैसे हो इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जो काम 60 साल में नहीं हुआ, वह 9 सालों में हो गया है। रोड पर तेजी से काम हो रहा है। हम दिल्ली का रिंग रोड बना रहे हैं जिससे 20 मिनट में एयरपोर्ट जाना संभव होगा।
छोटे रोड का काम सी. एम. मनोहर लाल ने कर दिया। उन्होंने घरौंडा के विधायक हरेंद्र कल्याण व एम.पी. संजय भाटिया की भी तारीफ की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इतना बडा प्रोजेक्ट घरौंडा वासियों के साथ-साथ अन्य गांवों को मिला है। यह मार्ग कई राजमार्गों से जुड़ेगा जिससे राह तो आसान होगी ही साथ ही तरक्की के रास्ते भी खुलेंगे।