Edited By Manisha rana, Updated: 15 Nov, 2024 12:06 PM
हरियाणा में प्रदूषण की वजह से पांचवीं तक के स्कूल बंद (School Close) किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक सरकार (Government) की ओर से ऐसा कोई आदेश (Order)जारी नहीं किया गया है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में प्रदूषण की वजह से पांचवीं तक के स्कूल बंद (School Close) किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक सरकार (Government) की ओर से ऐसा कोई आदेश (Order)जारी नहीं किया गया है। जल्द ही सैनी सरकार (Saini Government) इस पर फैसला ले सकती है। वहीं दिल्ली में ग्रैप 3 लागू होने से हरियाणा के 14 जिलों में भी क्रशर और माइनिंग पर रोक लग गई है।
दरअसल हरियाणा के 11 जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 पार पहुंच गया है। वहीं जींद में एक्यूआई 500 के आंकड़े के छू गया है। जो लोगों के लिए चिंता की बात है। इस जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। वहीं शुक्रवार को प्रदेश के 12 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। कई इलाकों तो ऐसे है, जिनमें 12 बजे तक भी आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है। ऐसे में वाहन चालकों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है। आईएमडी चंडीगढ़ ने 16 नवंबर तक हरियाणा में कोहरे का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 16 नवंबर तक हरियाणा में कोहरे का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। 3 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। जिसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार शामिल हैं। वहीं 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है। जिनमें कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद, चरखी दादरी शामिल हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)