Edited By Gourav Chouhan, Updated: 04 Sep, 2022 09:27 PM

कांग्रेस को भी लोगों के मुद्दे उठाने और अपनी बात कहने का पूरा हक है। जिस प्रकार वे अपनी बात कह रहे हैं, उसी प्रकार सरकार को भी अपनी बात कहने का हक है।
सिरसा(सतनाम): दिल्ली में हुई कांग्रेस की हल्ला बोल रैली पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर पार्टी को रैली और सभा करने का अधिकार है। कांग्रेस को भी लोगों के मुद्दे उठाने और अपनी बात कहने का पूरा हक है। जिस प्रकार वे अपनी बात कह रहे हैं, उसी प्रकार सरकार को भी अपनी बात कहने का हक है। हम अपने तरीके से जनता को सरकार द्वारा किए गए काम की जानकारी दे रहे हैं। इसी के साथ रणजीत चौटाला ने हरियाणा में तीसरी बार भी सरकार बनाने का दावा किया।
दरअसल रणजीत चौटाला रविवार को सिरसा में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल एजेंसी की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि पूरे विश्व में जीडीपी में भारत पांचवें स्थान पर है। वहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर कहा कि पिछले 8 सालों में सरकार ने 96 हजार लोगों को नौकरी दी है। इसी के साथ उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र में विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं होता। सरकार उनके सवालों का जवाब देती है तो विपक्ष सदन से वॉकआउट कर लेता है। चौटाला ने कहा कि जिस तरह से सरकार काम कर रही है, उन्हें विश्वास है कि तीसरी बार भी प्रदेश में भाजपा की सरकार ही बनेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)