Edited By Saurabh Pal, Updated: 15 Aug, 2024 02:05 PM
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने फतेहाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। पुलिस की टुकड़ी व एनसीसी टीमों ने भव्य परेड की...
फतेहाबाद(रमेश भट्ट): हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने फतेहाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। पुलिस की टुकड़ी व एनसीसी टीमों ने भव्य परेड की, जिसे देखकर ग्राऊंड में उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और उन्हें सलामी दी।
स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और सभी को आजादी के पर्व के रंग में सराबोर कर दिया। ध्वजारोहण के बाद मुख्यातिथि रणजीत सिंह चौटाला ने अपना संबोधन शुरू किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा की आज हम देश के वीर शहीदों की बदौलत आज देश में आजाद है। उन्होंने कहा की देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश उन्नति कर रहा है। देश की खेल नीति की वजह से आज देश के खिलाड़ी ओलम्पिक में मेडल जीत रहें है। इससे पहले उन्होंने शहीदी स्मारक पर जाकर वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)